नवीन वैष्णव अजमेर
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ में सवा दो करोड़ रूपए का गबन करने वाली पूर्व मिसेज इंडिया अन्नपूर्णा सैन व उसके दोस्त अमित वर्मा को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है। मामले में अहम बात यह सामने आई है कि कई अधिकारियों के भी इस घोटाले से तार जुड़े हुए हैं। वह भी जल्द गिरफ्तार होंगे। जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अन्नपूर्णा सैन वाणिज्यिक सहायक के पद पर काम करते हुए 2 करोड़ 21 लाख का गबन किया था। इस मामले में एवीवीएनएल के अधिकारियों द्वारा क्रिश्चयगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले की जांच में सामने आया कि आरोपी अन्नपूर्णा सैन के पिता व मामा की भी इस गबन में खासी भूमिका रही थी। ऐसे में दोनों को गिरफ्तार किया गया वहीं राजसमंद के देवनगर निवासी भुवनेश उर्फ भगवती गुर्जर को भी अरेस्ट किया था। भुवनेश ने 35 खातों की डिटेल्स कलेक्ट करके इसमें गबन की राशि ट्रांस्फर करवाई थी। इसके चलते भुवनेश को आरोपी बनाया गया। मुख्य आरोपी अन्नपूर्णा पिछले काफी समय से फरार चल रही थी। अन्नपूर्णा के सहयोगी व दोस्त सियाराम नगर निवासी अमित वर्मा दोनों के गाजियाबाद में फ्लेट किराए पर लेकर रहने की सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां दबिश दी और दोनों को दबोच लिया।
अधिकारी होंगे गिरफ्तार!
पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ में बताया है कि प्रथम दृष्टया पूछताछ में अन्नपूर्णा सैन ने एवीवीएनएल के अधिकारियों द्वारा दबाव में गबन करवाने और इसकी एवज में मात्र दस से बारह फीसदी कमीशन राशि देने की बात कही है। इस बारे में पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें तो अन्नपूर्णा भले ही अधिकारियों द्वारा गबन की मोटी रकम लेने की बात कह रही हो लेकिन किसी भी अधिकारी को रूपए देने का कोई सबूत अब तक सामने नहीं आया है। अन्नपूर्णा का इस मामले में यह कहना है कि उसके जानकार के खातों में राशि डलवाकर निकालती थी और नगद ही उन्हें प्रदान करती थी। अन्नपूर्णा को गिरफ्तार करने वाली टीम में क्रिश्चयनगंज थानाधिकारी दिनेश कुमावत, सहायक उपनिरीक्षक कुंदन सिंह, हैडकॉन्सटेबल भगवान सिंह, कॉन्सटेबल हेमलता टेलर सहित अन्य का विशेष योगदान रहा। एसपी ने पूरी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की।
नवीन वैष्णव
(पत्रकार), अजमेर