गुरुभाई ठक्कर जो परफेक्ट वीमेन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं ,इन्होने कंट्री क्लब के साथ मिलकर पहला परफेक्ट चैंप्स ऑफ़ इंडिया का आयोजन किया मुंबई में। इस चैम्प में पाँच साल से १२ साल के बच्चों ने हिस्सा लिया था। १६ बच्चों ने इस इवेंट में वॉक किया। टाइटल विनर - अनिका नंदी - ८ साल प्रबुद्ध हिवाले - ५ साल। फर्स्ट रनर अप आतिफ़ शेख - ७ साल अरीबा ख़ान - ६ साल सेकंड रनर अप जियाना बंगा - ६ साल महश्रा शाह - ६ साल आर्या तिवारी - ९ साल आगनय मनु - १२ साल गुरुभाई ठक्कर हर बच्चे को एक ऐसा प्लेटफार्म देना चाहते हैं जिसके कारण वो बड़ा होकर अपने प्रतिभा का सही इस्तेमाल कर सके और अपने पैरों पर खड़ा सके। बाल कलाकार आर्यव्रत मिश्रा ने बच्चों को डांस दिखाया और अपने सीरियल के बारे में बताया। साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह , निर्देशक हामिद अली , फ़िज़ा ख़ान मॉडल , पारुल भटनागर, गीता श्रीधर ,जिनांश देढिया ने जज किया शो को। उदय राजवीर शो के एंकर थे। मोना गायकवाड़ और कौमुधा अचारी ने बच्चों की स्टाइलिंग की वहीँ लैक्मे अकाडेमी ने सारे बच्चों का मेक अप किया।
-->
अनिका नंदी और प्रबुद्ध हिवाले पहले परफेक्ट चैंप्स ऑफ़ इंडिया बने जिसका आयोजन गुरुभाई ठक्कर ने किया
Latest from palpal
- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी यूनुस की मुस्लिम समुदाय से अपील, अपने आवागमन की जानकारी करे सांझा
- महाशिवरात्रि पर करे शिव उपासना के विशेष प्रयोग
- वेलेंटाइन डे का जादू चला बच्चो की ममियों पर भी
- बसंत पंचमी माँ सरस्वती से पाये विद्या बुद्धि का वरदान।
- कला मंज़र के तत्वावधान में छोटे बच्चों से झंडारोहण करवाकर मनाया गया गणतंत्र दिवस