भोपाल। सीहोर में पिछले 4 दिनों से चल रही राज्यस्तरीय कुश्ती में पूरे प्रदेश के 51 जिलो से आये बालक बालिकाओं ने अपने हुनर के तेवर दिखाए।
अलग अलग उम्र और वजन में अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत कर 11 पहलवानो ने नेशनल कुश्ती में अपना स्थान पक्का किया ।
लड़कियों ने भी दंगल को अपना आदर्श बना अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ दिया। बालिकाओं में इस बार 100 का आकड़ा पार कर लिया।
सीहोर में प्रदेश भर के पहलवान अपने कोच के साथ इकठ्ठा हुए।
63 वी राज्य स्तरीय शालेय फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता 2017 में अपने अपने दाव पेंच दिखा कर नेशनल में जाने का रास्ता अपने नाम कर लिया और अपने जिले अपने अखाड़े का नाम रोशन किया।
प्रमुख रूप से 54 किलो फ्री स्टाइल में इंदौर के बालक केजस केलोनिया ने अपना सिक्का 10 -0 से बना एकतरफा जीत हासिल की । हर राउंड में केजस केलोनिया ने अपना वर्चस्व कायम रखा और नेशनल में अपना दावा पुख्ता किया। आये हुए सभी पहलवान साथियों ने भी केजस की खुले दिल से तारीफ की। इंदौर के मल्हार आश्रम में पिछले 4 सालों से वेदप्रकाश ज्वाला जाट से प्रशिक्षण ले रहे है।कोच श्री वेदप्रकाश ने भी केजस की तारीफ करते हुए कहा की मध्यप्रदेश को गोल्ड केजस केलोनिया ही लाकर देंगे।