# Tags
#मध्य प्रदेश

शहर के 14 स्थानो पर लगे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

  • आईसीसीसी के कमांड सेंटर से स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल चौराहो पर रहेगी नजर
  • स्मार्ट सिग्नल यातायात के दबाव के आधार पर स्वतः करेगे कार्य
  • महापौर द्वारा इंदौर के पहले इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सिंग्नल का शुभारम्भ

इंदौरः06 अक्टूबर,महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के 14 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी,विधायक महेंद्र हार्डिया, कलेक्टर इलैया राजा टी, मकरंद देउस्कर ,नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह सहित अधिकारियों, वॉलेटियर, ट्रैफिक मित्रों तथा रहवासी गण उपस्थित थे।

महापौर ने बताया कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के 50 चौराहो पर लगे ट्रैफिक सिंग्नलो को अन्य दुसरे चौराहो से जुडे ट्रैफिक सिग्नल के हिसाब से कार्य करेगे।  जिसके अंतर्गत जिस रोड पर अधिक यातायात का दबाव रहने पर उस रोड के यातायात सिग्नल स्वतः कार्य करेगे। 

महापौर ने बताया कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में वाहनो को चौराहो पर कम समय के लिये रूकना होगा। जिससे की समय के साथ ही ईंधन की भी बचत होगी।निगम द्वारा वायु प्रदुषण सुधार के लिये जो कार्य किया जा रहा है उसमें भी सहायता प्राप्त होगी।  इस प्रणाली से ओव्हर स्पीड की भी जानकारी मिलेगी।  यह पुरा सिस्टम इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सिस्टम (आईसीसीसी) से जुडा हुआ रहेगा और वही से इसकी मॉनिटरिंग की जावेगी।

इन चौराहो पर लगे इंटीग्रेटेड ट्रैफ़िक मैनेजमेंट के स्मार्ट सिग्नल

शहर के 14 चौराहे पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट के स्मार्ट सिग्नल लगाये गये है। जिनमें स्कीम नंबर 78, सत्यसाई चौराहा, इण्डस्ट्री हाउस चोराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, नवलखा चौराहा, एमआर 9 चौराहा, रसोसा चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, एलआईजी चौराहा, इंदिरा प्रतिमा चौराहा, लेंटर्न चौराहा, हुकुमचंद घण्टाघर चौराहा पर स्मार्ट सिग्नल कैमरे लगाये गये है।

इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के संबंध में अन्य जानकारी

1. इंदौर स्मार्ट सिटी अंतर्गत कार्यान्वित एटीएमएस प्रोजेक्ट में इंदौर शहर के मुख्य 50 जंक्शन को लिया गया है ।

2. जिसमें 15 जंक्शन प्रथम चरण में तथा शेष 35 जंक्शन द्वितीय चरण में लिया जाना है।

3. प्रत्येक जंक्शन में अत्याधुनिक सिग्नल, कैमरा, पीए सिस्टम, कंट्रोलर, यूपीएस एवं पोल लगाया जा रहा है साथ ही एकीकृत प्रणाली का उपयोग करते हुए आईसीसीसी कंट्रोल रूम से सभी चौराहों को कंट्रोल किया जाना है।

4. जिसमें एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम भी शामिल है

5. आईटीएमएस को एनआईसी पोर्टल के साथ इंटीग्रेटेड किया गया है जिससे ई-चालान की कार्यवाही ऑटोमेटिक की जा सकती है ।

6. सभी चौराहों को पुलिस अमले द्वारा आईसीसीसी कंट्रोल रूम से ही ऑपरेट किया जा सकता है।

7. आइटम्स में रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन, नो हेलमेट डिटेक्शन, रॉन्ग साइड मूवमेंट डिटेक्शन, स्पीड वायलेशन डिटेक्शन की सुविधा उपलब्ध है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend