एएसआई ने अपने सरकारी आवास में लगाई फांसी

मुरैना:30 सितंबर, जिले में पदस्थ एक एएसआई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। एएसआई द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है। मृतक एएसआई की पहचान राकेश यादव के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राकेश यादव बागचीनी थाने में पदस्थ थे। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द ठाकुर एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम मौका मुआयना कर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक काफी दिनों से डिप्रेशन में था। संभवतः मानसिक परेशानी के चलते उन्होंने यह आत्मघातक कदम उठा लिया।