14 जनवरी को मनाया जाएगा आर्म्ड फोर्सेस वेटेरन्स दिवस

द्वितीय विश्व युद्ध के वेटेरन्स को किया जायेगा सम्मानित
पीपीएम ब्यूरो
इंदौर।जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के श्री आर.डी. शर्मा द्वारा बताया गया है कि प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा, प्रथम कमांडर-इन-चीफ, भारतीय सशस्त्र बलो सम्मान एवं याद में सशस्त्र सेना वेटेरन्स दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय इंदौर में भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध के वेटेरन्स, वीर नारियों एवं वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रभारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नगेश चंद्र मालवीय (से.नि.) ने क्षेत्र के सभी पूर्व सैनिकों /पूर्व सैनिकों की विधवाओं एवं वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों से आग्रह किया है की 14 जनवरी को सशस्त्र सेना वेटेरन्स दिवस के आयोजन स्थल जिला सैनिक कल्याण कार्यालय इंदौर में दोपहर 3:45 बजे तक उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाएं।