# Tags
#भारत #मुख्य समाचार

MP: CM शिवराज बोले, जब सनातन धर्म का अपमान होता है तो कमलनाथ मौनी बाबा बन जाते हैं, वोट के लिए ढोंगी बाबा बन जाते

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ सभागार में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि जब सनातन धर्म का अपमान होता है तो कमलनाथ मौनी बाबा बन जाते हैं. जब वोट चाहिए होते हैं तो आप ढोंगी बाबा बन जाते हैं. उन्होने कहा कि कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता आपस में आक्रोश निकाल रहे हैं. कमलनाथ समझ गए है कि आक्रोश किसके खिलाफ है. इसलिए उन्होंने पोस्टर से दिग्विजय सिंह को ही निकाल दिया. मिस्टर बंटाधार खुद कहते हैं कि मैं जाऊंगा तो वोट नहीं मिलेंगे.

सीएम श्री चौहान ने आगे कहा कि कमलनाथ  आपके गठबंधन के साथी ही सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं, और आप चुप हैं. जनता का आक्रोश आपके खिलाफ होगा. आप और आपकी पार्टी कहीं की नहीं रहेगी. उन्होने बताया कि 25 सितंबर को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के महाकुंभ में शामिल होंगे. सीएम शिवराज ने भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. पत्रकारों से चर्चा के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए. इस मौके पर वीडी शर्मा ने कहा कि हमारी पांचों जन आशीर्वाद यात्राओं को जनता का अपार स्नेह और आशीष मिला. अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों ने भी खूब आशीर्वाद दिया. यात्राओं का प्रदेशभर के 2500 स्थानों पर स्वागत हुआ. 2050 स्थानों पर मंच सभाएं की गईं. यात्राओं ने लगभग 10 हजार 880 किमी की दूरी तय की. यात्रा के माध्यम से हमने लगभग 1 करोड़ से अधिक लोगों से संपर्क कर आशीर्वाद लिया. जिनमें से लगभग 48 लाख लोगों ने सीधे तौर यात्रा में सहभागिता की. वहीं केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि 25 सितंबर को पंण् दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिनपर कार्यकर्ता महाकुंभ होगा. हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री लाखों कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे. इस महाकुंभ में भाजपा के कार्यकर्ता विजय का संकल्प लेंगे. आलोचना के बहुत से बिंदु संसार में होते हैं.  लेकिन यह सच है कि 2003 के बाद से मध्यप्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का काम शिवराज की सरकार ने किया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend