# Tags
#कारोबार #मध्य प्रदेश #मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम: आबिद मजदूर से बना मालिक

पीपीएम ब्यूरो

इंदौर।केन्द्र शासन के सहयोग से राज्य शासन द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। अनेक ऐसे युवा है, जिनकी मुरादें पूरी हो रही है। अनेक ऐसे युवा सामने आए है, जो कभी मजदूरी करते थे, अब इस योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त कर मालिक बन गये है। ऐसा ही एक बेहतर उधारण आबिद अली का भी है।

आबिद अली 42 वर्षीय युवक हैं। पहले वह कारपेन्टर का लेबर जॉब करता था। अब उसकी स्वयं की कल्याण मिल रोड पर सुक्ष्म औद्योगिक ईकाई है। आबिद अली ने बताया कि मेरी इच्छा थी कि मेरे द्वारा स्वयं का व्यवसाय शुरू किया जाये। इसके लिये मुझे मशीनरी व कच्चे सामान के लिए पूंजी कि आवश्यकता थी। पूंजी के लिये मैं हमेशा चिंतित रहता था। ऐसे में मुझे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी मिली। मैने इस योजना के बारे में विस्तार से पता किया और उद्योग विभाग में आवेदन लगाया। बैंक से मुझे सहजता के साथ 3 लाख रूपये का लोन मंजूर हो गया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतनी आसानी और शीघ्रता से मेरा लोन मंजूर हो जायेगा। लोन की मंजूरी मिलने से मैं बहुत खुश हुआ। मेरा खुद का व्यवसाय करने का सपना साकार हुआ। इसके लिये मैं प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत आभारी हूं। मैने लोन की राशि से व्यवसाय प्रारंभ किया। शासन की सहायता और मेरी मेहनत से कारपेंटरी का जॉब चल पड़ा। मैं एल्युमिनियम और वुडन डोर बनाने लगा। आज मेरी ईकाई का वार्षिक टर्नओवर 12 लाख रूपये से ऊपर पहुंच गया है। मैं मजदूर से मालिक बन गया हूं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend