इंदौर में बड़ा हादसा टला, अवैध रूप से रेलवे क्रॉसिंग कर रही कार फँसी पटरी पर, ट्रेन से उड़े कार के परखच्चे

रजनी खेतान
इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से इंदौर आ रही सुपर फॉस्ट (ट्रॉय वीकली) ट्रेन की एक कार से भिड़ंत हो गई।ट्रेन की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए।समय रहते कार चालक उतर कार भाग गया। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।पुलिस कार नंबर के अधार पर कार मालिक का पता लगा रही है।इस हादसे की वजह कार वाले की लापरवाही बताई जा रही है।
हादसा बाणगंगा क्षेत्र में सुपर कॉरिडोर रेलवे क्रांसिग की है।बाणगंगा पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 6 बजे का है।एक कार दिल्ली से इंदौर आ रही थी। कार रेलवे क्रासिंग के दौरान पटरी पर फंस गई।उसी समय सुपर फॉस्ट ट्रेन दिल्ली से इंदौर आ रही थी।कार चालक ने सामने से ट्रेन आता देख कार को पटरी पर ही छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। उधर रफ्तार में आती हुई ट्रेन ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार के परखच्चे उड़ गए।कार का कुछ हिस्सा ट्रेन के इंजन में फंस गया। इस टक्कर के बाद ट्रेन को रोका गया।कार के फंसे हिस्से को बाहर निकाला गया। उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर जानकारी निकली है।कार इंदौर के दवा व्यवसायी राजेश गुरबानी के नाम रजिस्ट्रड बताई जा रही है।पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।हादसे के बाद पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों जब पता चला कि कोई हताहत नहीं हुआ है तो राहत की सांस ली।
वही रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहाँ कोई क्रासिंग नहीं है।लोग अवैध रूप से आना जाना करते है।इसकी जानकारी रेलवे पुलिस बल को दी गई है।