# Tags

17 दिसंबर को इंदौर में एनआरआई सम्मेलन ,32 देशों से करीब 250 इंदौरी करेंगे सम्मेलन में शिरकत

पीपीएम ब्यूरों

शहर हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर होगा विचार मंथन

इंदौर। 17 दिसंबर रविवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एनआरआई इंदौरी फोरम का दूसरा वार्षिक सम्मेलन  आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में करीब 32 देशों से 250 एनआरआई इंदौरी भाग लेंगे। बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय इंदौरी ऑनलाइन भी सम्मेलन से जुड़ेंगे। ये जानकारी महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में ऐसे कई एनआरआई इंदौरी भाग लेने आ रहे हैं जो देश – विदेश की बड़ी कंपनियों में सीईओ और निदेशक जैसे पदों पर काम करते हुए भारत और इंदौर का नाम रोशन कर रहे हैं।

दो सत्रों में विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

महापौर भार्गव ने बताया कि एनआरआई इंदौरी सम्मेलन दो सत्रों में संपन्न होगा। इस दौरान शहर हित से जुड़े मुद्दों के साथ पर्यावरण, शिक्षा, तकनीक और निवेश जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी। बदलते इंदौर के बारे में सम्मेलन में जानकारी दी जाएगी वहीं शहर के विकास में एनआरआई इंदौरीज की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर भी विचार मंथन होगा। इसके पूर्व एनआरआई इंदौरीज के लिए विश्राम बाग में पोहा पार्टी का आयोजन होगा। वहां उन्हें लौह निर्मित अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति के दर्शन भी करवाए जाएंगे।

इंदौर गौरव पुरस्कार दिया जाएगा, वेबसाइट होगी लॉन्च

महापौर भार्गव ने बताया कि सम्मेलन के दौरान चयनित एनआरआई इंदौरी को इंदौर गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। इस मौके पर एनआरआई इंदौरीज के लिए बनाई गई वेबसाइट और विभिन्न देशों में इंदौरियों द्वारा बनाए गए इंदौर चैप्टर्स की भी लॉन्चिंग की जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend