महाराष्ट्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग इंदौर में पकडाई

पीपीएम ब्यूरो
इंदौर। मप्र से वाहन चुरा कर महाराष्ट्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले भूरिया गैंग के लोगो को इन्दौर क्राईम ब्राँच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के वाहन जब्त किए गए है।इंदौर पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। वही महाराष्ट्र पुलिस को भी सूचना दी है।
एडिशनल डीसीपी क्राईम राजेश दण्डोतिया ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि नवल भुरिया गैंग के लोग चोइथराम सब्जी मंडी के पीछे जंगल के अन्दर झोपडी बना कर रह रहे है। इस सूचना पर एक टीम इन्हें पकड़ने के लिए भेजी गयी। पुलिस ने दबिश देकर नवल भुरिया पिता जुवानसिंह उम्र 40 साल नि। ग्राम बहेल थाना बाग जिला धार, वीरेन्द्र नागेश्वर उर्फ ठेकेदार पिता शोभाराम माली उम्र 35 साल, रामकिशन सिल्वेकर पिता मुंशी शिकारी उम्र 36 साल तथा राजू जमबेकर पिता रामदिल उम्र 32 साल सभी निवासी ग्राम गोलखेडा थाना नावरा जिला बुरहानपुर को पकड़ा। थाणे लाकर इनसे सख्ती के साथ पूछताछ की गयी तो इन्होने बताया की नवम्बर महिने की 7 तारीख को नवल भुरिया अपने उक्त साथियो के साथ बस में बैठ कर पहले खण्डवा गया। वहां से उसने दो एच।एफ। डीलक्स मोटर साईकले चोरी की। फिर चारो लोग उन्ही मोटर साईकलो से अमरावती ( महाराष्ट्र ) के थाना खोलापुर,थाना भातकुली,थाना आषेगांव तथा थाना येवदा में चोरिया करना कबूल किया।क्राईम ब्रांच की टीम ने सम्बधित थानो पर सम्पर्क कर तस्दीक की तो उपरोक्त घटना सही होना पाई गई।सभी आरोपियों को अमरावती पुलिस के सूपर्द किया गया है।