# Tags
#मध्य प्रदेश

क्रिकेट का सट्टा खिला रहे सटोरिए से पुलिस ने किया लाखो का माल जब्त,जब्त माल में तीन सोने की ईट, २२ लाख से अधिक की नगदी

इंदौर:क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरिया को पकड़ा है. उसके पास से सोने की तीन ईट,23 लाख नगदी, एक लैपटॉप, 09 मोबाइल,सहित लाखों का हिसाब किताब जब्त किया है।

डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि एक सूचना मिली थी।जिसमें बताया गया था कि द्वारकापुरी क्षेत्र के , सुदामा नगर ई सेक्टर स्थित घर की पहली मंजिल पर विशाल मेहता के द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट मैच का अवैध रूप से सट्टा संचालित किया जा रहा है।इस सूचना पर क्राइम ब्रांच तथा द्वारकापुरी थाना द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सट्टा वाले स्थान पर दबिश दी गयी।दबिश के दौरान विशाल मेहता पिता प्रकाश चंद को गिरफ्तार किया।
आरोपी के कब्जे से सोने की तीन ईट (01 किलो 300 ग्राम), 22 लाख 90 हजार रू नगदी, 01 लैपटॉप, 09 मोबाइल, सहित लाखों के हिसाब किताब लिखे डायरी जब्त की गयी है। जब्त सोने की ईट की कीमत करीब 75 लाख रूपए है। आरोपी के विरुद्ध 66डी आईटी एक्ट एवं 3/4 गैंबलिंग एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध करके अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend