# Tags
#पीपीएम न्यूज़ #मध्य प्रदेश

एक और आईएएस ने दिया वीआरएस के लिए आवेदन

राजीव शर्मा करना चाहते हैं समाज सुधार के लिए काम

भोपाल:03 अक्टूबर, (राजेन्द्र पराशर) राज्य के एक और आईएएस अधिकारी ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया है। वीआरएस के बाद समाज सुधार के क्षेत्र में अपने गृह जिले भिंड में काम करने की बात कही है। सूत्रों की माने तो वे राजनीति में भी सक्रिय हो सकते हैं और चुनाव भी लड़ सकते हैं।  
राज्य के शहडोल संभाग के संभागायुक्त राजीव शर्मा ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया है। 2025 में वे सेवानिवृत्त होने वाले थे, मगर अब दो साल पहले ही उन्होंने वीआरएस के लिए अपना आवेदन सरकार को दिया है। शर्मा के पहले सके पहले आईएएस अधिकारी वरद मूर्ति मिश्रा (1996 बैच), आईएएस मनोहर अगनानी (1993 बैच), सीनियर आईएएस अधिकारी रहीं गौरी सिंह (1987 बैच) नौकरी छोड़ चुके हैं। साथ ही मध्य प्रदेश कैडर के 2002 बैच के आईएएस अफसर बी चंद्रशेखर ने भी 20 साल की नौकरी के बाद वीआरएस ले लिया था। अब राजीव शर्मा ने अपना वीआरएस का आवेदन दिया है। शर्मा मूलतः भिंड के रहने वाले हैं। वो इस्तीफा देकर भिंड में सामाजिक कार्य करना चाहते हैं। सूत्रों की माने तो शर्मा चुनाव भी लड़ सकते है। फिलहाल वे समाज सुधार के कामों में सक्रियता बढ़ाने की बात कह रहे है। बताया जा रहा है कि कमिश्नर राजीव शर्मा ने डेढ़ माह पूर्व प्रदेश सरकार को अपना इस्तीफा वीआरएस के रूप में सौंपा था। मंत्रालय में उनके आवेदन पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस पर फैसला होना बताया जा रहा है। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend