AR Rahman ने सर्जन्स एसोसिएशन के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मामला, भेजा 10 करोड़ का लीगल नोटिस
एआर रहमान (AR Rahman) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। अपने बयानों को लेकर खबरों में रहने वाले एआर रहमान ने एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया संस्थान को 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने सर्जन्स एसोसिएशन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। दरअसल एआर रहमान ने एसोसिएशन पर आरोप लगाया है कि अपनी कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने मेरे नाम और प्रतिष्ठा को बदनाम किया।
दरअसल यह बात साल 2018 की है। एआर रहमान (AR Rahman) ने सर्जन एसोसिएशन ने अपने सालाना कार्यक्रम में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए बुलाया था, जिसके लिए एडवांस के तौर पर एआर रहमान को 29.5 लाख रुपये की फीस दी गई थी। लेकिन बाद में यह कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। जब सर्जन एसोसिएशन ने अपने एडवांस पैसे वापस मांगे तो एआर रहमान की टीम ने उन्हें एक चेक दे दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार यह चेक बाउंस हो गया, जिसके बाद सर्जन एसोसिएशन ने सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और एआर रहमान के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया।































































































































































































































































































































































































































































































































































