# Tags
#मध्य प्रदेश

संघ से जुड़े दो मंत्रियों की बदल सकती है सीट

कैलाश पुत्र का कटेगा टिकट

इंदौर।संघ के निकट के माने जाने वाले दो मंत्री उषा ठाकुर और इंदरसिंह परमार के विधानसभा क्षेत्र बदले जा सकते है। वहीं कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और वर्तमान विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट भाजपा काट सकती है।
भाजपा में अब प्रत्याशियों की पांचवीं सूची का इंतजार है। इसे लेकर वर्तमान विधायकों की चिंता बढ़ रही है। लगातार इस तरह की खबरें आ रही है कि भाजपा ने चौथी सूची जारी कर वर्तमान विधायकों को राहत दी है, मगर पांचवी सूची में कईयों के टिकट कटने के आसार है। वहीं दो मंत्रियों जिन्हें संघ का करीबी माना जाता है उषा ठाकुर और इंदरसिंह परमार के विधानसभा क्षेत्र बदले जा सकते हैं। सूत्रों की माने तो महू से मंत्री उषा ठाकुर को विधानसभा क्षेत्र बदलकर इंदौर क्रमांक तीन से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। यहां पर वर्तमान विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही है। महू में भाजपा राज्यसभा सांसद और भेरूलाल पाटीदार की पुत्री कविता पाटीदार को मैदान में उतार कर पाटीदार परिवार को सक्रिय करने की रणनीति पर काम कर रही है। इसी तरह मंत्री इंदरसिंह परमार जो की शुजालपुर से वर्तमान में विधायक है, उनको कालापीपल से भाजपा उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर रही है। संघ उन्हें एक बार फिर से उनकी पुरानी सीट कालापीपल से चुनाव मैदान में देखना चाह रहा है। इस सीट पर वर्तमान में कांग्रेस विधायक चौधरी हैं। यहां पर कांग्रेस को करारी शिकस्त देने के चलते भाजपा और संघ यह रणनीति बना रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend