अवैध शराब: कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंगार के खिलाफ मामला दर्ज

अल्ताफ खान
धार। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी सख्त नजर आ रहा है जगह-जगह सघन चेकिंग की जा रही है ताकि प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को खुश करने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जा सके,और विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके।
इसी के चलते गंधवानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंगार के प्रचार वाहन से शराब बरामद की गई है। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गंधवानी पुलिस ने देर रात अवैध शराब को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की जिसमें गंधवानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तथा पूर्व मंत्री उमंग सिंगार और सीताराम केशरिया,सचिन खिलाफ मामला दर्ज किया है उमंग सिंगार के प्रचार वाहन से बड़ी मात्रा में पुलिस ने अवैध शराब जप्त की तथा विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जिसमें 34/ 2 का भी केस बनाया गया है।
धार जिले में गंधवानी पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी निष्पक्ष और निर्भीक कार्रवाई बताई जा रही है।