पीपीएम ब्यूरो
इंदौर।केसर बाग रोड स्थित विट्ठल रुक्मणी गार्डन में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा प्रत्याशियों , चुनाव संचालकगण तथा मतगणना अभिकर्ताओ का प्रशिक्षण एवं संवादसत्र आहूत किया गया।जहां मतगणना के समय ध्यान रखने योग्य विषयों की जानकारी दी गई।
वरिष्ठ भाजपा नेता बाबू सिंह रघुवंशी ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर समय से पहुंचना है। अपना परिचय पत्र साथ ले जाना भूलना नहीं है। किसी भी तरह का गैजेट साथ नहीं ले जाना है। हमें किसी भी परिस्थिति में मैदान नहीं छोड़ना है,चाहे हम जीत रहे हो तब भी प्रमाण पत्र मिलने तक मतगणना स्थल पर उपस्थित रहना है और किसी भी तरह के प्रमाद में नहीं आना है। साथ ही रघुवंशी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस कक्ष में किस विधानसभा के अभिकर्ताओ को बैठना है और किसी भी तरह के छल कपट से बचने के लिए तत्पर रहते हुए अपने आंख कान खुले रखकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ लगने पर तुरंत आपत्ति दर्ज करानी है।
वही पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता गोपीकृष्ण नेमा ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सी बातों पर विशेष ध्यान देना है। जिसमें सर्वप्रथम हमें समय से पहुंचना ।है उसके साथ ही मशीन सील पैक हो यह ध्यान रखना है तथा मतगणना के टोटल के बाद भी स्थान नहीं छोड़ना है जब तक के अधिकारी के हस्ताक्षर न हो जाए।
नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष माननीय विष्णु दत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने पूर्ण शालीनता सौम्यता एवं पूर्ण शक्ति एवं कुशलता से अपने किए हुए काम के साथ चुनाव लड़ा है। 3 तारीख को जितनी भी मशीनें खुलेंगी सभी से कमल ही कमल खिलते हुए दिखाई देंगे।
































































































































































































































































































































































































































































































































































