# Tags
#पीपीएम न्यूज़ #मध्य प्रदेश

गांव- गाँव पहुंच रहे विकास रथ

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत हो रहे नागरिक

भिण्ड: 03 अक्टूबर,प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने और इसका व्यापक प्रचार- प्रसार करने के उद्देश्य से जिले में विकास रथ गांव- गांव और शहर- शहर भ्रमण कर रहे हैं।
शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्याें की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिये भिण्ड जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास रथ द्वारा प्रचार प्रसार का काम किया जा रहा है।
जिले की पांचों विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमण के लिये म.प्र. शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा तीन विकास रथ उपलब्ध कराये गये हैं। विकास रथ में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से आमजन को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, लैप्टाप एवं स्कूटी योजना की जानकारी दी जा रही है। यह विकास रथ अपने रूट चार्ट के अनुसार ग्रामों का निरंतर भ्रमण कर रहे हैं।

विकास रथों द्वारा भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद, लहार विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend