# Tags
#खेल #भारत

तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा को विश्व टूर का दूसरा खिताब: लगातार दूसरा फाइनल खेलकर गुवाहाटी मास्टर्स जीती,इस साल तीसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब

धर्मेश यशलहा

गुवाहाटीl विश्व नंबर 28 तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए योनेक्स सनराइज गुवाहाटी मास्टर्स सुपर-100 बैडमिंटन स्पर्धा में महिला युगल खिताब हासिल कियाl इस साल तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा के नाम यह विश्व टूर के तीसरे फाइनल में दूसरा सुपर-100 खिताब हैंl इंडोनेशिया के योहानेस साउत मार्सेलिनो ने पुरुष एकल और थाईलैंड की लिलिनरात चाईवान ने महिला एकल खिताब जीताl

गुवाहाटी के सरु सजाई इनडोर स्टेडियम में दूसरे क्रम की तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा ने महिला युगल फाइनल में विश्व नंबर 81 ताईपेई की सुंग शुओ युन और यु चिएन हुई को 40 मिनट में 2113,21-19 से हरायाlपहले गेम में भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में 13-7,19-10और 20-11 की बढ़त लेकर 16 मिनट में ही जीत दर्ज कीlदूसरे गेम में तनिषा और अश्विनी ने 12-6की बढ़त लीl ताईपेई जोड़ी ने 11-12 किया, फिर 19-19तक कडा संघर्ष हुआl भारतीय जोड़ी 15-11और 16-13,18-16 और 19-18की बढ़त लेकर इस साल तीसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम कियाl जनवरी से ही साथ खेल रही 34 वर्षीय अश्विनी पोनप्पा और 20 वर्षीय तनिषा क्रास्टो ने नतेस अंतरराष्ट्रीय चैलेंज और अबु धाबी मास्टर्स सुपर -100 स्पर्धा जीतीl सैयद मोदी भारतीय अंतरराष्ट्रीय सुपर-300 बैडमिंटन स्पर्धा में लखनऊ में वे उपविजेता रहीlअश्विनी पोनप्पा ने बताया कि “दूसरे गेम में बेक लाबी से शटलकाक पहुंचाने में तकलीफ हो रही थीl हमें खुशी है कि हमने दबाव को झेला और संघर्ष कर जीत गएl” अश्विनी और तनिषा क्रास्टो ने बताया कि “उनका लक्ष्य अगले साल पेरिस ओलंपिक के लिए पात्रता हासिल करना है, अबुधाबी, सैयद मोदी लखनऊ और गुवाहाटी मास्टर्स से उनकी रैंकिंग में सुधार होगा, वे अब ओडिशा मास्टर्स सुपर- 100 में भी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी विश्व रैंकिंग में और सुधार करना चाहेंगेl”
असम में पहली बार हो रही विश्व टूर की इस स्पर्धा में तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा ही एकमात्र भारतीय हैं जो फाइनल खेली
विश्व नंबर 44, थाईलैंड की लिलिनरात चाईवान ने विश्व नंबर 33, चौथे क्रम की डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफेर्सेन को एक घंटे 3 मिनट में 21-14,17-21,21-16 से हरायाl चाईवान पहला गेम 17 मिनट में जीतीl दूसरे गेम में4,5,7,8,10और 12 पर बराबरी हुईl लिने ने 15-13,17-13,18-14और 19-16की बढ़त लेकर गेम जीताl तीसरे और निर्णायक गेम में थाई ने 3-0,12-5,15-10,17-13और 19-14 की बढ़त लेकर खिताब जीताl
इंडोनेशिया खिलाड़ियों के बीच हुए पुरुष एकल फाइनल में विश्व नंबर 179 योहानेस साउत मार्सेलिनो ने विश्व नंबर 206 अल्वी विजया चैरुल्लाह को 21-12,21-17 से 41 मिनट में हरायाl मलेशिया के चूंग होन जिआन और मुहम्मद हैकाल ने पुरुष युगल फाइनल में ताईपेई के लिन बिंग-वेई और सु चिंग हेंग को 21-17,23-21 से 40 मिनट में हरायाl दूसरे क्रम के सिंगापुर के ही योंग काई टेरी और तान वेई हान जेसिका ने छठवें क्रम के डेनमार्क के मेड्स क्रिस्टोफेर्सेन और क्रिस्टिने बुस्च को 21-19, 21-11से पराजित कियाl
अब ओडिशा मास्टर्स सुपर-100 स्पर्धा कटक में
योनेक्स सनराइज ओडिशा मास्टर्स सुपर-100 बैडमिंटन स्पर्धा कटक में 12 से 17 दिसम्बर तक हैंl प्रियांशु राजावत को पहला और किरण जार्ज को दूसरा क्रम पुरुष एकल में मिला हैंl राष्ट्रीय विजेता मिठुन मंजुनाथ को पांचवां, सतीश कुमार करुणाकरन को छठवां और संकर मुथुसामी सुब्रमण्यमन को आठवां क्रम मिला हैंl महिला एकल में ताईपेई की वेन चि हसु को पहला और सुंग शुओ युन को दूसरा क्रम हैं, आकर्षी कश्यप को पांचवां क्रम है, ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद को पहला क्रम एवं तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा को तीसरा क्रम हैंl बल्गारिया की गेबरिला स्टेफनी स्तोईवा बहनों को दूसरा क्रम हैंlओडिशा सुपर-100 स्पर्धा दूसरी बार हो रही हैl
लक्ष्य शर्मा कजाखस्तान सीरिज उपविजेता
कजाखस्तान के शयम्केंत में 6 से 10 दिसम्बर तक हुई कजाखस्तान अंतरराष्ट्रीय सीरिज बैडमिंटन स्पर्धा में विश्व नंबर 701भारत के लक्ष्य शर्मा पुरुष एकल फाइनल में विश्व नंबर 147 कनाडा के झिअओडोंग शेंग से 21-9,17-21,11-21 से 53 मिनट में हारेl सेमीफाइनल में लक्ष्य ने विश्व नंबर 634 हमवतन समरवीर को एक घंटे 16 मिनट में 22-20,23-25,21-16 से हरायाl शेंग ने विश्व नंबर 1,204 ध्रुव नेगी को 15-21, 21-16 ,21-17 से एक घंटे 11 मिनट में पराजित कियाl क्वार्टर फाइनल में समरवीर ने पहले क्रम के कजाखस्तान के दिमित्री पानारिन को 21-17,17-21,21-19 से एक घंटे 14 मिनट में हराकर उलटफेर कियाl लक्ष्य ने विश्व नंबर 701 तुषार सुवीर को 21-19,21-18 से और ध्रुव नेगी ने छठवें क्रम के मलेशिया के सिई झि लोक को 21-14,21-10 से हरायाlविश्व नंबर 1,100 भारत की अरिंधति नागाराजा मुद्दई महिला एकल में उपविजेता रहीl विश्व नंबर 384 भारत के आर्यन आर अजि और स्याम प्रसाद उदयकुमार ने पुरुष युगल खिताब जीताl

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend