ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की आठवीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर

पीपीएम ब्यूरो
इंदौर।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के इंदौर जोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एवं मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शुक्रवार 24 नवंबर को न्यू पलासिया स्थित ज्ञान शिखर ओमशांति भवन में निशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे संभागायुक्त मालसिंह भायडिया, प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमीत सोलंकी, दंत चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डॉक्टर संध्या जैन एवं पूर्व डीन डॉक्टर देशराज जैन द्वारा किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने बताया कि नेत्र शिविर डॉक्टर अमित सोलंकी एवं उनकी टीम तथा दंत परीक्षण शिविर डॉक्टर संध्या जैन के सहयोग द्वारा लगाया जाएगा। शिविर प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा।