# Tags
#मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री आवास योजना: गिरधारी का सपना हुआ साकार, पूरी हुई घर की चाहत

पीपीएम ब्यूरो

इंदौर।हर इंसान का सपना होता है कि उसका एक पक्का, सुंदर और स्वच्छ आवास रहे और वह परिवार के साथ अपने ही घर में रहे। गिरधारी भेरूलाल का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा किया है। यह कहानी है इंदौर जिले के ग्राम बड़गोंदा निवासी गिरधारी भेरूलाल की। गिरधारी भेरूलाल का परिवार मजदूरी करता है और अपना भरण पोषण करता है। एक मजदूर परिवार के लिए अपना पक्का घर होना किसी बड़े सपने से कम नहीं। गिरधारी भेरूलाल का यही सपना सच हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही गिरधारी भेरूलाल का पक्का मकान बन गया है। पक्का मकान बनने से गिरधारी भेरूलाल के जीवन स्तर में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही पक्का घर होने से उनके स्वास्थ्य को भी सुरक्षा मिली है। अब किसी भी मौसम में उन्हें कोई तकलीफ नहीं होती है।
हितग्राही गिरधारी भेरूलाल बताते हैं कि आवास के साथ उनके घर पर शासन द्वारा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन भी लगाया गया। उन्हें शासन की योजना से गैस चुल्हा भी प्राप्त हुआ है। अब उनके परिवार को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही है। अब उनका परिवार बहुत खुश है। वे शासन एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार मानते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend