# Tags

पुलिसवालों ने ही लूट लिए 14 लाख, थाने में ही उतरी वर्दी

पीपीएम ब्यूरो

इन्दौर। इंदौर में दो पुलिस वालो को लाखो की लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इनकरे पास से अभी लूट की राशि बरामद नहीं हुई है। इनका रिमांड लेकर लूटी गयी राशि जब्त किए जाने की कार्यवाही की जायेगी। दोनों को बर्खास्त करने की विभागी कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है।

मामला चंदननगर थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि २३ दिसंबर को स्कीम नंबर ५१ में रहने वाले कारोबारी अंकित जैन ने शिकायत दर्जा कराई थी कि अहमदाबाद जाने वाली बस (एचआर ११ डी ५६८६) से एक पार्सल भेजा था लेकिन पार्सल डिलीवर नहीं हुआ।इस शिकायत पर हेराफेरी का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी।पार्सल में १४ लाख रूपए थे। बस चालाक को थाने ला कर जब पूछताछ की गयी तो मालूम चला कि बस चालक नरेंद्र तिवारी से यह पार्सल थाना में ही पदस्थ आरक्षक दीपक यादव और योगेश चौहान ने थाने ले जाकर जांच करने के नाम पर साथ ले गए थे। जैसे ही इस मामले की जांच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी उन्होंने इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बस चालाक नरेंद्र तिवारी को थाने बुलाया और सभी सिपाहियों को लाइन में खडा कर उनकी शिनाख्त कराई। चालाक ने दोनों पुलिसवालों को पहचान लिया।बस चालाक की पहचान के बाद एक महिला यात्री से भी दोनों पुलिस वालो की पहचान कराई गयी। महिला यात्री ने भी उन दोनों पुलिसवालों को पहचान लिया और बताया की करीब २० मिनट तक दोनों ने बस की तलाशी ली थी।दोनों आरोपी पुलिस जवानो से जब वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों के खिलाफ लूट की धारा में प्रकरण दर्ज कर थाने  में ही उनकी वर्दी उतरवा कर गिरफ्तार किया कर लिया गया।कोर्ट से रिमांड लेकर उनसे लूटी गयी राशि जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। वही विभागी जांच भी शुरू कर दी गयी है।जिसके बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा।  

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend