इंदौर हार्ट एसोसिएशन का वर्ल्ड हार्ट डे सेलिब्रेशन: बच्चे सिखेगें छोटी छोटी दिल की बातें!

इंदौर:28 सितम्बर, दुनियाभर में हर साल वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को हेल्दी हार्ट के लिए जागरूक करना होता है। इसी उद्देश्य से आगामी 1 अक्टूबर, रविवार के दिन इंदौर हार्ट एसोसिएशन एक विशेष इवेंट का आयोजन कर रहे हैं, इस इवेंट में हार्ट-टू-हार्ट टॉक एक्सपर्ट्स के साथ की जाएगी। डॉ भारत रावत ने बताया कि जाल सभाग्रह में आयोजित होने वाला यह विशेष इवेंट सुबह 9 बजे प्रारम्भ होगा, जिसमें शहर के सभी लोग शामिल हो सकते हैं।
हार्ट विशेषज्ञ होगे प्रवक्ता
हार्ट अटैक के प्रारंभिक लक्षण क्या होते हैं, कौनसे खाद्य प्रदार्थ हमारे हार्ट के लिए अच्छे होते हैं, योग, हास्य योग ,प्राणायाम ऐसे कई जरुरी मुद्दों पर इस इवेंट में चर्चा होगी, जिससे ना सिर्फ लोगों का ज्ञानवर्धन होगा बल्कि दिल से जुडी कई भ्राँतियों का अंत भी होगा।
सवाल-जवाब का रहेगा एक सेशन
एक सवाल-जवाब का सेशन भी रखा गया है उस दौरान कोई भी व्यक्ति लिखित रूप में एक्सपर्ट टीम से प्रश्न पूछ सकते हैं। इन सब के अलावा, स्कूल और कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाई गयी पेंटिंग्स/ पोस्टर्स भी इस इवेंट में लगाये जाएँगे जो “हेल्थी और हैप्पी हार्ट” के थीम पर बनाई गयी हैं। बच्चे अपने पोस्टर के माध्यम से सभी को दिल स्वस्थ और प्रसन्न रखने के गुर बतायेंगे ।यह इवेंट जनहित में दिल के स्वास्थ्य को ठीक रखने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।