# Tags
#मध्य प्रदेश

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करेंगे ध्वजारोहण

मुख्य समारोह की तैयारियों की कलेक्टर आशीष सिंह ने की समीक्षा

पीपीएम ब्यूरो

इंदौर। इंदौर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी शुक्रवार को सुबह 9 बजे से नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ध्वजारोहण करेंगे। इस समारोह की व्यापक तैयारियां जारी हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तैयारियां राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप की जाये।
नेहरू स्टेडियम में समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्लाटूनों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया। उन्होंने बैंड की धून पर कदम ताल मिलाकर परेड प्रस्तुत की। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी तथा रोशन राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बताया गया कि समारोह में परेड के साथ विभिन्न विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित नयनाभिराम झांकियां निकाली जायेंगी। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर आयपीएस करणदीप सिंह करेंगे। उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार गजेन्द्र निगवाल करेंगे। परेड में आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, पंद्रहवी वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी एयरविंग, एनसीसी, स्काउट, गाइड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, आरआई ग्रूप, शौर्य दल तथा सृजन दल आदि प्लाटून शामिल होंगे। साथ ही बैंड भी परेड में शामिल रहेगा। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम ठीक 9 बजे प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। राष्ट्रीयगान होगा। मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। विभिन्न प्लाटून आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत करेंगे। स्कूली बच्चे देश भक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित नयनाभिराम झांकियां निकाली जायेंगी। मुख्य अतिथि जिले में वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों और संस्थाओं को पुरस्कृत भी करेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend