# Tags
#पीपीएम न्यूज़ #मध्य प्रदेश

फरियादिया ने अण्डमान निकोबार से की “ई“ एफआईआर, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा आरोपी को, जेवरात जब्त

कुछ दिनो पूर्व फरियादिया इन्दौर उज्जैन घूमने के लिये आई थी , इस दौरान आटो रिक्सा चालक ने 56 दूकान के पास फरयादिया के बैग से चुरा लिये थे सोने के गहने ।

फरियादिया की फ्लाईट होने से तुरंत उसको फ्लाईट से जाना था वापस इस कारण नही करा पाई थी रिपोर्ट ।

फरयादिया और ऑटो चालक आरोपी पहले से फेसबुक फ्रेंड थे , जिसका फायदा उठाकर , झूठे विश्वास में लेकर बैग से आभूषण चोरी की वारदात को दिया था अंजाम।

इंदौरः02 अक्टूबर, क्राइम ब्रांच ने एक आटो चालक को सवारी के बेग से सोने के जेवरात चोरी किये है जाने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए गए सोने के जेवर जब्त किए है।जब्त जेवर की कीमत 2 लाख रुपए के आसपास है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि 30 जुलाई को अण्डमान निकोबार दीप समूह की रहने वाली एक महिला इंदौर आई थी। वह 56 दुकान घूमने के लिए फेसबुक फ्रेंड की ऑटो किराए पर लिया था।
56 दुकान पहुंचने पर ऑटो में ही अपना बैग छोड़कर गई थी। इस दौरान ऑटो चालक ने उसके बैग से सोने के जेवर चोरी कर लिए। फरियादी की
फ्लाईट होने से वह रिपोर्ट नही कर सकी थी।फरियादिया अण्डमान निकोबार पहुचकर जरिये म.प्र.शासन की साईट पर ई–एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी जिसपर थाना तुकोगंज पर असल अपराध पंजीबद्व किया गया था।
क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर संदेही आटो चालक को पकडा।
पकड़े गए आरोपी का नाम समीर खांन पिता यूसूफ खांन नि. नेहरु नगर नागझीरी उज्जैन हाल मुकाम सदर बाजार इन्दौर है।
आरोपी ने पुछताछ में चोरी करना स्वीकार किया है।उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 02 सोने की चैन , 02 कान के टाप्स , 01 नाक की बाली कुल -30 ग्राम वजनी (कीमत करीब 2 लाख रुपये ) बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना तुकोगंज पुलिस के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend