# Tags
#मध्य प्रदेश

लाड़ली बहना से आगे का सफ़र है अब लखपति बहना-शिवराज सिंह चौहान

संत सिंगाजी समाधि पहुंचकर दर्शन और पूजन किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने

संकल्प पत्र की एक-एक चीज़ होगी पूरी

पीपीएम ब्यूरो

इंदौर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को खंडवा जिले में प्रसिद्ध संत सिंगाजी महाराज की समाधि स्थल पहुँचे और वहाँ दर्शन कर पूजन अर्चन किया। मुख्यमंत्री ने माँ नर्मदा की आरती भी की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जनकल्याण के लिए जारी संकल्प पत्र की एक-एक चीज़ पूरी होगी।

विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री

प्रत्येक परिवार एक रोज़गार का संकल्प पूरा होगा। वहीं अब लाड़ली बहना से आगे का सफ़र लखपति बहना भी तय किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का सिरमौर बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अद्भुत नेतृत्व के धनी हैं।
   मुख्यमंत्री चौहान ने महिलाओं के लिए लागू  की गई योजनाओं का ज़िक्र भी किया और कहा कि इसके परिणाम अब देखने को मिलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ-साथ हर ग़रीब घर के बेटे-बेटी के कल्याण की भी योजना बनायी गई है। एक बार फिर से दोहराया कि ग़रीब घरों के बच्चों की  मेडिकल और इंजीनियरिंग की फ़ीस सरकार दे रही है।

  मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, मांधाता विधायक नारायण पटेल, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, खंडवा महापौर श्रीमती अमृता यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान के सिंगाजी पहुँचने पर महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और आभार जताया।  मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर कन्या पूजन भी किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend