वायरस “X”

वायरस एक्स एक नई संक्रामक बीमारी है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 2018 में घोषित किया था। यह बीमारी कोरोना से सात गुना ज्यादा खतरनाक हो सकती है, क्योंकि इसका कोई इलाज संभव नहीं है। यह बीमारी पहले से मौजूद वायरस के म्युटेशन, पैथोजेन X, या जानवरों और पक्षियों में पाए जाने वाले वायरस के कारण हो सकती है।
ब्रिटेन की वैक्सीन टास्कफोर्स के अध्यक्ष केट बिंघम ने कहा है कि वायरस एक्स पूरी दुनिया में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत का कारण हो सकता है। उन्होंने कहा है कि 25 प्रकार के वायरस पर स्टडी करते हुए, पहले से ही इसके खिलाफ वैक्सीन का विकास करना शुरू कर दिया है।