चार साल से नहीं हुई नर्सिंग, पैरामेडिकल परीक्षाएं, विद्यार्थियों ने निकाली आक्रोश रैली

खरगोन:07अक्टूबर,(अखिलेश गुप्ता) वर्ष 2020 से शहर की नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा टाईम टेबल जारी नहीं करने से आक्रोश बढऩे लगा है। बार-बार टाले जा रहे परीक्षा कार्यक्रम से नाराज छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को मुख्यालय पर प्रभावी प्रदर्शन किया।विभिन्न कॉलेजो के सैंकड़ों छात्र-छात्राएं कुंदा तट स्थित गणेश मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। यहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे।

कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश नही मिलने से नाराज विद्यार्थियों ने इंदौर रोड पर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। जिससे करीब आधे घण्टे तक सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। पुलिस की चेतावनी के बाद रास्ता खोला गया। धरना देने के बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान परीक्षा नही तो वोट नही का नारा भी लगाया। विद्यार्थियों ने मांग की है कि जल्द टाईम टेबल जारी करने के साथ ही परीक्षा के बाद समय पर परिणाम भी घोषित करें।