रिजवान ने मैदान पर नमाज अदा की:मीकरन से भिड़े हारिस रऊफ, कन्फ्यूजन में रन आउट हुए नवाज; पाकिस्तान-नीदरलैंड मैच के मोमेंट्स

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हरा दिया। डच टीम से बास डे लीडे ने 4 विकेट लेने के साथ 67 रन भी बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर नमाज अदा की।
तेज गेंदबाज हारिस रऊफ नीदरलैंड के पॉल वान मीकरन से भिड़ गए। मोहम्मद नवाज कन्फ्यूजन में रन आउट हो गए, वहीं बास डे लीडे ने छक्का लगाने के बाद रऊफ को आंख मारी।
रिजवान ने मैदान पर नमाज अदा की
पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर नमाज अदा की। दूसरी पारी में ड्रिंक्स के दौरान रिजवान नमाज अदा करते नजर आए। ड्रिंक्स ब्रेक खत्म होने के बाद रिजवान ने फिर विकेटकीपिंग शुरू की।
रिजवान इससे पहले भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के दौरान नमाज अदा कर चुके हैं। 2021 में भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान भी उन्होंने नमाज अदा की थी।