सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में सब्जी विक्रेता की करंट से मौत
पीपीएम ब्यूरो
इंदौर। शहर की पाश कॉलोनी सिल्वर स्प्रिंग फेज-एक में सोमवार सुबह करंट लगाने से एक सब्जी विक्रेता की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है। जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी। मृतक पिछले १० सालो से कॉलोनी में सब्जी की दूकान लगता था। बताया जता है की इसके लिए वह रहवासी सोसायटी को प्रति माह दो हजार रूपए शुल्क भी देता था।
मृतक का नाम राम कुमार बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज की तरह ही राम सब्जी मंडी से सब्जियां लेकर आया था। सब्जी जमा कर वह अपना इलेक्ट्रॉनिक तोलकांटा (तराजू) लगा रहा था। तभी पास ही लगे बिजली के खम्भे से चिपक गया। खम्भे में करंट था। कॉलोनी के एक गार्ड ने जब उसे खम्भे से चिपका देखा तो लकड़ी के डंडे से उसे मार। राम खम्भे से छिटक कर दीवार से टकराया और जमीन में गिर पडा। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे एम वाय अस्पताल भेज दिया गया। एम वाय अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तेजाजी नगर थाना प्रभारी रविन्द्र पराशर ने बताया की इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। मौके पर पुलिस को भेजा गया था। म्र्तक का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलाने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।