# Tags
#मध्य प्रदेश

175 दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वितरित की रिट्रोफिटेड स्कूटी की चाबी

पीपीएम ब्यूरो

इंदौर।25 दिसंबर का दिन इंदौर जिले के दिव्यांगजनों के लिए बहुत बड़ी सौगात बनकर आया। 175 दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रिट्रोफिटेड स्कूटी वितरित की। इन्हीं दिव्यांगजनों में शामिल शोभा बाई धाकड़ अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहती है कि राज्य शासन एवं जिला प्रशासन की मदद से उन्हें प्राप्त हुई स्कूटी के माध्यम से वे अपना जीविकोपार्जन कर सकेंगी। शोभा बताती हैं कि वे 80 प्रतिशत अस्थिबाधित दिव्यांग हैं जिस कारण उन्हें आवागमन में समस्या होती थी। इस समस्या के समाधान हेतु उन्हें आज (रिट्रोफिटेड सहित) एक स्कूटी प्रदाय की गई जिससे उनकी आवागमन की समस्या दूर होगी और उन्हे रोजगार का अवसर मिल सकेगा। शोभा अपनी इस समस्या के समाधान हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करती हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वर्ण पदक विजेता श्रुति हजेला का सम्मान किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर प्रवास के दौरान हेलीपैड पर एशियन चैंपियनशिप में घुड़सवारी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली सुश्री श्रुति हजेला को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री जी ने सम्मान स्वरूप सुश्री हजेला को शॉल-श्रीफल और पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend