500 करोड़ी ‘कर्ण’ का हिस्सा बने Suriya, 2 भागों में बनेगी Jr NTR की ‘देवरा’

बीते हफ्ते साउथ सिनेमाई दुनिया की कई खबरें सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल रहीं। बीते दिनों जहां तमिल सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की अपकमिंग बॉलीवुड मूवी कर्ण (Karna) के बिग बजट ने खूब सुर्खियां बटोरीं। तो वहीं, जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की मूवी देवरा (Devara) के मेकर्स ने भी एक बड़ा ऐलान कर दिया। ।