April 7, 2025
# Tags
#मध्य प्रदेश #मुख्य समाचार

पैसा कलेक्ट करके दिल्ली दरबार को भेजने वाले ’कलेक्टर’ हैं कांग्रेसी नेता-जेपी नड्डा

रजनी खेतान

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने घोटालों के अलावा कुछ नहीं किया। कोयला घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, 2-जी घोटाला, आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाला और ऐसे कई घोटाले कांग्रेस की सरकारों ने किए हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कमलनाथ हों, भूपेश बघेल हों या अशोक गहलोत हों, ये लोग नेता या मुख्यमंत्री नहीं, कलेक्टर हैं। किसी जिले के नहीं, बल्कि ये अपने-अपने प्रदेशों से पैसा कलेक्ट करके दिल्ली दरबार को अर्पित करते हैं। मध्यप्रदेश में 15 महीनों की कमलनाथ सरकार घोटालों की सरकार थी।

रीवा। ये चुनाव का समय है और आने वाला चुनाव सिर्फ जीत-हार का चुनाव नहीं है, बल्कि आपके हितों का चुनाव है। इस चुनाव में आपको इस बात का निर्णय करना है कि अगले पांच सालों तक कौन आपके हितों की रक्षा कर सकता है। इसलिए ये देखकर वोट मत कीजिए कि कौन आपकी जाति का है, आपके इलाके का है, आपकी भाषा बोलता है या आपका रिश्तेदार है। आपको अपने वोट का फैसला इस आधार पर करना होगा कि पांच सालों तक कौन सा व्यक्ति और कौन सी पार्टी आपके हितों की रक्षा और विकास कर सकती हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रीवा जिले के त्योंथर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। नड्डा ने कहा कि मुझे इस सभा में उपस्थित भीड़, युवाओं का उत्साह और उमंग देखकर पूरा विश्वास है कि आपने भाजपा को अपना आशीर्वाद देने का मन बना लिया है। सभा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा त्यौंथर से सिरमौर तक रथयात्रा पर रवाना हुए और जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांगा।

आपने लोकसभा में कमल खिलाया, तो देश आगे बढ़ा

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर, छल-कपट करके, लोगों को गुमराह कर वोट लेती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपना पांच सालों का रिपोर्ट कॉर्ड बताकर जनता से आशीर्वाद मांगती है। उन्होंने कहा कि आपने लोकसभा चुनाव में जनार्दन जी को वोट दिया, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी। आपके एक वोट से देश आगे बढ़ा है। ऐसे समय में जब सारी दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं लड़खड़ा रही थी, यूरोप, ब्रिटेन, अमेरिका, आस्ट्रेलिया जैसे देशों की अर्थव्यवस्थाएं डगमगा गई थीं, मोदी जी के नेतृत्व में भारत पूरी मजबूती से खड़़ा रहा। यही वजह रही कि हमने अर्थव्यवस्था के मामले में उन अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने हम पर 200 साल शासन किया। अब मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसकी यूपीए सरकार ने 15 सालों तक महिलाओं के आरक्षण को लटकाए रखा, लेकिन मोदी जी ने दो दिनों में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कराकर महिलाओं को लोकसभा, विधानसभाओं में आरक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। मोदी जी के कार्यकाल में देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, जो कुल आबादी का 12 प्रतिशत है। वहीं, आईएमएफ के अनुसार देश में अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी कम रह गई है। नड्डा ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में आदिवासी भाइयों के लिए बजट तीन गुना, एकलव्य विद्यालयों का बजट 22 गुना, स्कॉलरशिप का बजट ढाई गुना, उपयोजनाओं का बजट चार गुना बढ़ा है।

हर वर्ग को ताकत दे रहे मोदी जी

नड्डा ने कहा कि पहले जो सरकारें आती थीं, वो किसी जाति, वर्ग या परिवार की सरकारें होती थीं और सिर्फ अपने बारे में सोचती थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गांव, गरीब, पीड़ित, वंचित, शोषित, पिछड़े, युवा और महिला हर वर्ग के हितों के बारे में सोचती है और सभी को ताकत दे रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में करोड़ों लोगों को मुफ्त पांच किलो राशन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ घर दिये हैं। उज्जवला योजना में करोड़ों बहनों को गैस कनेक्शन दिये हैं, जिनमें से रीवा में भी 250000 कनेक्शन दिये गए हैं। जलजीवन मिशन में देश में 10 करोड़ घरों में नल कनेक्शन लगाए जा रहे हैं, जिनमें से साढ़े पांच लाख कनेक्शन मध्यप्रदेश में लगेंगे और 1.5 लाख कनेक्शन आपके रीवा में लग रहे हैं। मोदी जी की सरकार प्रदेश के 84 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि दे रही है, जिनमें से 2.07 लाख किसान रीवा के हैं। आयुष्मान योजना में रीवा के भी 2 लाख परिवारों को मुफ्त इलाज मिल रहा है।


उन्होंने कहा कि रीवा में बनने वाला एयरपोर्ट विकास की नई कहानी लिखेगा। वहीं, रीवा में 750 मेगावाट क्षमता वाला एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगाकर मोदी जी ने रीवा को वैश्विक पहचान दी है। कोल राजा की गढ़ी का 5 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जा रहा है। रीवा के सुंदरजा आम को जीआई टैग मिला है और यह आम रीवा के नाम को सारी दुनिया में पहुंचाएगा।

मध्यप्रदेश में बह रही विकास की गंगा

नड्डा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को बधाई देता हूं, जिनके कार्यकाल में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 10 गुना बढ़ी है। मध्यप्रदेश का बजट 13 गुना बढ़ा है और ट्राइबल वेलफेयर का बजट 57 गुना बढ़ा है। यह क्षेत्र धान का कटोरा है और प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई तथा बिजली की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किए गए प्रयासों के चलते प्रदेश में धान का उत्पादन चार गुना बढ़ा है, गेहूं का उत्पादन ढाई गुना बढ़ा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 83931 कि.मी. सड़कें 7 साल में बनी है। प्रदेश के 34 स्टेशनों का जीर्णोद्धार करके उन्हें वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है। प्रदेश में 3 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 3800 करोड़ की लागत से विंध्य एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है और 31000 करोड़ की लागत से 900 कि.मी. लंबा नर्मदा प्रगति पथ बनाया जा रहा है। प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं और 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का स्मारक बनाया जा रहा है। नड्डा ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग, विश्वकर्मा, रजक एवं प्रवासी श्रमिकों के लिए कल्याण बोर्ड बनाए गए हैं।

कांग्रेस के नेता मनी कलेक्टर

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने घोटालों के अलावा कुछ नहीं किया। कोयला घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, 2-जी घोटाला, आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाला और ऐसे कई घोटाले कांग्रेस की सरकारों ने किए हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कमलनाथ हों, भूपेश बघेल हों या अशोक गहलोत हों, ये लोग नेता या मुख्यमंत्री नहीं, कलेक्टर हैं। किसी जिले के नहीं, बल्कि ये अपने-अपने प्रदेशों से पैसा कलेक्ट करके दिल्ली दरबार को अर्पित करते हैं। मध्यप्रदेश में 15 महीनों की कमलनाथ सरकार घोटालों की सरकार थी। उनके रिश्तेदारों के घरों से छापे में पैसा बरामद हुआ, उनके ओएसडी के पास से पैसा बरामद हुआ। वही कमलनाथ हैं, जिन्होंने लाखों प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए थे। ये वही कमलनाथ हैं, जिन्होंने जलजीवन मिशन में कोई काम नहीं किया और 240 करोड़ रुपये केंद्र सरकार को वापस कर दिए थे। क्या आप एक ऐसी पार्टी को सत्ता में लाना चाहेंगे, जिसका नाम घोटालों से जुड़ा रहा। जो भ्रष्टाचारी और निकम्मी हो? नड्डा ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि मध्यप्रदेश में, रीवा में विकास का यह सिलसिला चलता रहे, तो आप सिद्धार्थ तिवारी को अपना आशीर्वाद दें, जो काम करने और विकास के लिए आतुर हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend