# Tags

छात्रों की कला के हर रंग में अयोध्या के श्रीराम मंदिर की झलक

इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल, मालवांचल यूनिवर्सिटी हुई राममय

राम आएंगे … थीम पर युवाओं ने रंगों से सजाया कॅालेज कैम्पस

पीपीएम ब्यूरो

इंदौर। शहर में हर जगह राम नाम की लहर है, ”जय श्री राम…”, ”जय सिया राम” की जयकार है. हर कोई भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा है। ऐसे में कॅालेज और यूनिवर्सिटी के के विद्यार्थी कैसे पीछे रह सकते हैं।श्रीराम के लिए भक्ति और आस्था इतनी है कि रंगों से अपने आराध्य श्री राम की रंगोली बनाकर अपने कैम्पस को सजाने में युवा ने कई घंटों तक मेहनत की। इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल के राम उत्सव की थीम भी श्रीराम पर थी। उमंग और उल्लास के साथ श्रीराम के लिए अपनी भक्ति दिखाई।किसी ने रंगोंली में श्रीराम मंदिर बनवाया तो किसी ने किसी ने रंगों से श्रीराम और माता सीता को दिखाया।

शब्दों के साथ रंगों से श्रीराम की जीवनगाथा

प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने बताया कि राम मंदिर प्रतिष्ठा के अंतर्गत राम उत्सव की शुरुआत संस्थान में 19 जनवरी से की गई।इसमें पूरे कॅालेज कैम्पस को युवाओं ने राममय बनाने के लिए रंगोली,पोस्टर के जरिए राम उत्सव थीम पर सजाया। इसमें पहले दिन जहां युवाओं ने रंगोली प्रतियोगिता में राम के जीवन के विभिन्न पहलूओं को रंगों के जरिए पेश किया। युवा छात्रों ने श्री राम के जीवन से जुड़े पलों को कविता के जरिए दर्शकों को बताया. राम जीवनी प्रतियोगिता में खासतौर पर रामायण से जुड़े विशेष प्रसंगों को इस दौरान पेश किया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। मालवाचंल यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति डॅा.संजीव नारंग, डायरेक्टर आर एस राणवात,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सभी छात्रों को राम उत्सव की शुभकामनाएं दी।प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ जी एस पटेल और डॉक्टर स्वाति प्रशांत ने विजेताओ को पुरुस्कार दिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend