मंदिर हटा तो उग्र आन्दोलन की चेतावनी

इंदौर। खजराना चौराहे पर बन रहे ओवरब्रिज के नीचे आ रहे ग्रीन बेल्ट में प्रचीन हनुमान मंदिर स्थापित है मंदिर अपने मूल स्थान पर ही रहे । इस के लिए मंदिर समिति ,भक्त मंडल, एवम हिन्दू संघटनो का प्रतिनिधि मंडल इंदौर विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष जयपाल चावड़ा से मिलकर ज्ञापन दिया।
विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने कहा कि हम शहर के विकास में बाधा उत्पन्न करना नही चाहाते लेकिन मंदिर हिन्दुओं की आस्था के केंद्र है अनेकों धर्म के धर्मस्थल जो रोड या अतिक्रमण में बाधा है उन्हें छोड़ दिया जाता है, सिर्फ हिंदुओ के आस्था के केंद्रों को तोड़ दिया जाता है।
मंदिर के पुजारी रूपेश रावल ने बताया कि इस प्रचीन मंदिर में हमारे पूर्वज पूजा करते आ रहे । मंदिर जब बना था तब यहां खेत हुआ करता था ।विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि वे निर्माण के खिलाफ नहीं है लेकिन मंदिर और मंदिर के आस-पास के क्षेत्रफल को छोड़कर निर्माण कार्य किया जाए।
प्राधिकरण अध्यक्ष ने इंजीनियरों को मंदिर में बगैर क्षति हुए कैसे निर्माण कार्य हो सके इस हेतू निर्देश दिए।ज्ञापन में मुख्य रूप से मंदिर समिति भक्त मंडल विश्व हिंदू परिषद एवं रहावासी संघ के साथ में दिनेश सोनगरा विकास जोशी ,विपिन पाटीदार, प्रशांत वर्मा एवं कई समाज प्रमुख उपस्थित थे।