एशियन गेम्स में भारत का ऐश्वर्य बढाने वाले ऐश्वर्य प्रतापसिंह का किया स्वागत

खरगोन:07 अक्टूबर, खरगोन जिले के झिरन्या तहसील के छोटे से गांव रतनपुर के निवासी ऐश्वर्य प्रतापसिंह ने चीन के हांगझोउ में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में 4 मेडल प्राप्त कर खरगोन सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है । ऐश्वर्य ने गोकुलदास पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करते हुए शूटिंग को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया । 15 वर्ष की उम्र में 2015 में शुरू हुआ शूटिंग का यह सिलसिला ऐशियन गेम्स में चीन के हांगझोउ में 4 मेडल से लगातार आगे बढता चला जा रहा है । चीन से वापस खरगोन नगर आगमन पर ऐश्वर्य का भव्य स्वागत गोकुलदास पब्लिक स्कूल द्वारा किला से राधा वल्लभ मार्केट तक रैली के रूप में किया गया । विद्यालय परिवार द्वारा ऐश्वर्य की इस सफलता पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा एस.पी. धर्मवीर सिंह ने ऐश्वर्य को सम्मानित किया ।
ऐश्वर्य प्रताप ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी शुरूआत इसी स्कूल से हुई और यहीं ऐश्वर्य शूटिंग एकेडमी के रूप में जिले के सभी प्रतिभाशाली बच्चों को एक प्लेटफार्म के रूप में देश को गौरवान्वित करने का अवसर देना चाहता हूँ ।एस.पी. धर्मवीर सिंह ने कहा कि गोकुलदास पब्लिक स्कूल शहर के विद्यार्थियों के लिए कईं ऐसी सुविधाऐं प्रदान कर रहा है जो जिले में ओर कहीं उपलब्ध नहीं है । कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में एक प्रेरणादायी कहानी बताते हुए बच्चों को कठिन परिश्रम के साथ स्मार्ट वर्क करने की सीख दी एवं विद्यालय परिवार ओर ऐश्वर्य को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी । विद्यालय प्रबंधन डायरेक्टर अशोक महाजन, चेयरपर्सन श्रीमती सरिता महाजन, एकेडमिक डायरेक्टर संजय गुप्ता, वित्त सलाहकार के.एच. महाजन, प्राचार्या श्रीमती मंडला वेदवती ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए एवं चेयरपर्सन श्रीमती सरिता महाजन द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।