# Tags
#खेल #भारत

भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स की खोज में

भारत ने एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रन से हरा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक जमाया। उन्होंने 49 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 15 गेंद पर 37 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी।

सेमीफाइनल में बांग्लादेश से हो सकती है भिड़ंत:

सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश और मलेशिया के बीच होने वाले मैच के विजेता से 6 अक्टूबर को होगा।भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को मेंस क्रिकेट इवेंट में सीधा क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिली है। वहीं, नेपाल की टीम ग्रुप स्टेज में मंगोलिया और मालदीप को हराकर अंतिम-8 में पहुंची थी।

नेपाल की पारी:
टारगेट का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी। नेपाल के लिए सबसे ज्यादा रन दीपेंद्र सिंह ऐरी ने बनाए। उन्होंने 15 बॉल पर 32 रन की पारी खेली। उनके अलावा संदीप जोरा और कुशल मल्ला ने 29-29 रन का योगदान दिया। कुशल भुर्तेल 28 रन बनाए।

भारत की पारी:
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 202 रन बनाए। भारत के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों में 100 रन की पारी खेली। उनके अलावा रिंकू सिंह 37, ऋतुराज गायकवाड और शिवम दुबे ने 25-25 रन की पारी खेली। नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह ऐरी ने दो लिए। संदीप लामिछाने और सोमपाल कामी को एक-एक विकेट मिला।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend