# Tags
#मध्य प्रदेश #महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में तिपाहिया सरकार हो गयी है पंचर कभी हो सकती है डि-रेल – सपरा

रजनी खेतान

इंदौरःमहाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर उठे बवाल पर मुम्बई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सपरा ने कहा कि तीन पहिए की खिचडी सरकार को डि-रेल होने में समय नहीं लगेगा।अजीत पंवार और एकनाथ शिंदे को लेकर मतभेद चरम पर है। तिपाहिया सरकार पंचर हो गई है।३१ दिसंबर का इंतज़ार किया जा रहा है।
सपरा ने कहा कि एकनाथ शिंदे के साथ भाजपा दगाबाजी कर रही है। शिंदे को अब अपनी गलती का एहसास हो रहा है।  शिंदे को लगने लगा है कि भाजपा अजीत पंवार को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।  एकनाथ शिंदे और अजीत पंवार के बीच लड़ाई चरम पर पंहुच गयी है।  तीन दिन पहले अमित शाह ने अजीत पंवार को तत्काल दिल्ली तलब किया। बीमार अजीत पंवार दिल्ली पहुंचे और अमित शाह से मिले।
सपरा ने कहा की अजीत पंवार ३१ दिसंबर का इंतज़ार कर रहे है।  शिंदे गुट की सदस्यता का फैसला होना है। सदस्यता रद्द होते ही मुख्यमंत्री बन जायेगें। बीजेपी ने शिंदे और अजीत पंवार के साथ डबल गेम खेला है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी की सरकार फिर से बनने की बात कही।उन्होंने कहा की इस गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ा दल होगा।                 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend