# Tags
#मध्य प्रदेश

ऑनलाइन डाटा इंट्री के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का किया पुलिस ने पर्दाफाश

पीपीएम ब्यूरो

इन्दौर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऑनलाइन पार्ट टाईम जाँब के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर ठग गिरोह के छह लोगो को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला भी शामिल है।इस गिरोह ने मुंबई, दिल्ली, पुणे, कानपुर, बाराबंकी, धार सहित देश के विभिन्न राज्यों में सैकडो लोगो के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शहर राजेश दण्डोतिया ने बताया कि इस गिरोह के निशाने में घरेलु महिलाएं और पढाई करने वाले स्टूडेंट रहते थे। क्योंकि उन्हें पार्ट टाइम जॉब की जरुरत रहती थी। गिरोह के लोग अपना शिकार ढूँढने के लिए shine.com और workindia.com के माध्यम से क्लाइंट डाटा प्राप्त करते थे। आरोपियों ने नामी ब्रांडेड कंपनियों shipmentsoulution.in, metlifeinsurance.in, nationalincomelife.in, nationalincome.in, dataprocessingmanagment.com आदि के नाम से मिलते–जुलते नाम की फर्जी वेबसाइट बना रखी थी।इस वेबसाइट के कर्मचारी बन वे लोगो से बात करते थे।

पकडे गए आरोपियों के नाम 
मृदुल शर्मा पिता शैलेंद्र निवासी कृष्णबाग कॉलोनी, 60 फीट एयरपोर्ट रोड, इंदौर,रोहन पंवार पिता मानसिंह पंवार निवासी प्रजापत नगर इन्दौर स्थायी पता- नेपानगर बुराहनपुर , सौरभ गोशर निवासी रेलेव कॉलोनी रिजर्वेशन ऑफिस छोटी ग्वालटोली इन्दौर, अमन मालवीय पिता दुर्गेश मालवीय निवासी देवी इन्दिरा नगर पलासिया इन्दौर, रितिक भाटी पिता दिलिप पता-एमरॉल्ड ग्रीन अहरनिया खेडी महू,तथा किरण सिंह पिता राजमणि सिंह निवासी एम.आर 10 एलोन कॉलोनी इंदौर

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पहले  टास्क बेस कार्य को निर्धारित अवधि में करके 40 रू प्रति फार्म के हिसाब से हजारों रुपए महीने की कमाई का झांसा देते थे।जब सामने वाला अपना काम कर लेता तो डाटा एंट्री में कुछ भी फर्जी गलती निकलते। उसके बाद कोर्ट कार्यवाही करने के नाम से फर्जी एडवोकेट बनकर ब्लैकमेल करते हुए। कार्यवाही न करने के नाम पर लाखो रूपए वसूला लेते थे।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देश के विभिन्न राज्यों के 10 हजार लोगो का कॉन्टैक्ट डाटा मिला है। आरोपियों का न्यायालय से रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend