IND vs AUS: भारत के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे कंगारू टीम के दो घातक खिलाड़ी, पैट कमिंस ने किया खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला चंडीगढ़ के आई एस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी टीम के दो चोटिल घातक खिलाड़ी पहले वनडे में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। कमिंस ने साथ ही बताया कि मोहम्मद सिराज के लिए कोई योजना बनाई है कि नहीं।
मोहाली के आई एस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया। अभ्यास के लिए दोपहर एक बजे के करीब ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टेडियम में पहुंची।