पंकज पाराशर छतरपुर
मध्य प्रदेश के इस चुनाव में रिश्तेदारी की दंगल चल रही है l कही भाई से भाई का,चाचा का भतीजे से तो कही समधी-समधन के बीच मुकाबला हो रहा है l प्रदेश में पांच विधानसभा सीटें ऐसी हैं,जहां पर रिश्तेदार या परिजनों के बीच मुकाबला होगा l इसमें डबरा, सागर, नर्मदापुरम, टिमरनी और देवतालाब विधानसभा सीट के नाम शामिल हैं l मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है l विधानसभा चुनाव में इस बार राजनीतिक दलों के साथ-साथ रिश्तों की भी जंग देखने को मिलेगी l दरअसल, कांग्रेस-बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए जो उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें से 5 सीटों पर तो रिश्तेदार ही आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं l सबसे पहले नर्मदापुरम सीट की बात करें तो यहां दो सगे भाई आमने सामने हैंl बीजेपी ने यहां से सीताशरण शर्मा को एक बार फिर से टिकट दिया है,तो वहीं कांग्रेस ने उनके भाई गिरिजाशंकर शर्मा को टिकट दिया है,इससे पहले गिरिजाशंकर भी बीजेपी में ही थे l दोनों भाइयों ने यहां 33 साल से कब्ज़ा बनाए रखा है, गिरिजाशंकर शर्मा भी 2003 और 2008 में यहां से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं l बीजेपी ने डबरा से ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आईं इमरती देवी को टिकट दिया है l कांग्रेस ने यहां से वर्तमान विधायक सुरेश राजे को टिकट दिया है l दोनों प्रत्याशी रिश्ते में समधी-समधन हैं l दोनों 2020 के उपचुनाव में भी आमने-सामने थे l तब सुरेश राजे ने अपनी समधन इमरती देवी को हरा दिया था l
































































































































































































































































































































































































































































































































































