# Tags
#मध्य प्रदेश #स्वास्थ्य

स्वास्थ्य शिविर के चिन्हित मरीजों के इंदौर में इलाज के लिये समन्वयक नियुक्त

पीपीएम ब्यूरो

इंदौर।संभागायुक्त मालसिंह की संवेदनशील पहल के तहत संभाग के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिये लगातार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में जहां एक और ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है वहीं दूसरी और उनका मौके पर ही तत्कालिक इलाज भी किया जा रहा है। ऐसे मरीज जिनका उपचार इंदौर में होना है उसके लिये भी जरूरी प्रबंध किये गये है। इसके लिये संबंधित मरीज, प्रशासन और अस्पताल के बीच समन्वय के लिये डॉ. डी.के. शर्मा को समन्वयक नियुक्त किया गया है।
संभागायुक्त ने उक्त समन्वयक के मोबाईल नम्बर ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिविर आयोजन के मंचों से लिखवाये और कहा कि किसी भी तरह की परेशानी और समन्वय के लिये सीधे इनसे संपर्क किया जाये। उन्होंने डॉ. डी.के. शर्मा को निर्देशित किया कि वे ऐसे मरीज जिनका उपचार शिविर में नहीं हो सका है, उनका उपचार इंदौर में होना है, से संपर्क कर इंदौर में इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त के निर्देशन में इंदौर संभाग के दूर दराज गांवों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में इंदौर के प्रतिष्ठित निजी तथा सरकारी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर पहुंचकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मौके पर ही इलाज कर रहे है। शिविरों में विभिन्न तरह की चिकित्सकीय जांचे भी नि:शुल्क की जा रही है। दवाईयां भी नि:शुल्क दी जा रही है। इस तरह के शिविर संभाग के आलीराजपुर जिले के उमराली, बड़वानी जिले के पाटी तथा धार जिले के बरमंडल में आयोजित हो चुके है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend