पीएम श्री शा. कन्या उ.मा.वि. नागदा के परिसर में स्थित 7 जीर्ण शीर्ण कक्षों को डिस्मेंटल करने की अनुमति दी गई
उज्जैन:28 नवम्बर। अपर कलेक्टर द्वारा जानकारी दी गई कि कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार पी एम श्री शा.कन्या उ.मा.वि , नागदा के परिसर में स्थित 7 जीर्ण शीर्ण अवस्था के कक्ष, जिनका पूंजीकृत मूल्य 2,13,780 रू है। उक्त कक्षों को कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, उज्जैन एवं अनुविभागिय अधिकारी रा. अनुभाग, नागदा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर पी.एम. श्री शा.कन्या उ.मा.वि, नागदा के परिसर में स्थित 7 कक्ष जीर्ण शीर्ण अवस्था में होने से डिस्मेटल किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है।































































































































































































































































































































































































































































































































































