इंदौर संभाग में 8.31 फीसदी ज्यादा बिजली वितरण
- मालवा निमाड़ में वित्तीय वर्ष में अब तक 1330 करोड़ यूनिट की आपूर्ति
इंदौर: 04 अक्टूबर,मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सितंबर में 203 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति की है, यह गत वर्ष के सिंतबर माह की तुलना में 18 करोड़ यूनिट ज्यादा है। माह के दौरान इंदौर संभाग में जहां 8.31 प्रतिशत ज्यादा बिजली आपूर्ति हुई, वहीं उज्जैन संभाग में 11.62 फीसदी ज्यादा बिजली वितरित हुई।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि सभी 15 जिलों में कृषि क्षेत्र के लिए दैनिक दस घंटे एवं अन्य सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए चौबीस घंटे आपूर्ति की व्यवस्था है। सितंबर माह में इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीन कुल 60 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है। सितंबर में खरगोन में 19 करोड़ यूनिट, उज्जैन में 20 करोड़ यूनिट, रतलाम में 11.33 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है। धार जिले में भी पीथमपुर को मिलाकर 30 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिजली आपूर्ति की गई है। जारी वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से लेकर अब तक 1330 करोड़ यूनिट बिजली वितरण हुआ है, यह गत वर्ष समान अवधि से 70 करोड़ यूनिट अधिक है। श्री तोमर ने बताया कि आपूर्ति के संबंध में प्रतिदिन 500 से ज्यादा उपभोक्ताओं से फीडबैक भी लिया जा रहा है, इसमें संतुष्टि का स्तर 99 फीसदी से ज्यादा है।