# Tags
#मध्य प्रदेश

राजस्थान के दो हथियार सौदागर माय हथियार पकडाए, इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्यवाही

रजनी खेतान

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजस्थान के दो हथियार सौदागरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो ३२ बोर के देशी कटते और ३ ज़िंदा कारतूस जब्त हुए है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही ।

एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दण्डोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच लगातार अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ मुहीम चलाई हुई है।क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राऊ इलाके में दो लोग घूम रहे है।वे अवैध हथियारों की सप्लाई करने के आए हुए है। इस सूचना पर जाल बिछा कर दोनों संदिग्ध युवको को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम यूसुफ़ पिता सुभान खान उम्र 20 साल नि. ग्राम उम्मेदपूरा जिला जालौर तथा सुरेश पिता होसराम मीणा उम्र 18 साल नि. ग्राम बेदाणा खुर्द तह. अवर थाना अवर जिला जालौर बताया। उन्होंने बताया कि वे अवैध हथियारों की तस्करी करते है और इंदौर में वे ग्राहक खोज रहे थे।

पुलिस ने इनके पास से दो देशी कट्टा (32 बोर) वा ३ जिन्दा कारतूस बरामद किया है। जिस पर थाना राऊ पर अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट. का पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी है।

महाराष्ट्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग इंदौर में पकडाई

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via