महापौर की शहर व्यवसायियो से सडक व फुटपाथ पर सामान ना रखने की अपील, कहा शहर हित में करे निगम का सहयोग, अन्यथा होगी कार्यवाही
पीपीएम ब्यूरो इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव गुरुवार को निगम अधिकारियों के साथ शहर के मध्य क्षेत्र राजबाडा पहुंचे।इस दौरान उन्होंने राजवाड़ा और आस-पास के क्षेत्र का दौरा किया।इस दौरान दुकानदारो द्वारा दुकान के बाहर फुटपाथ व सडक किनारे सामान रखकर विक्रय करने वालो को समझाईश दी गई। साथ ही अपील की गई कि सामान दुकान […]