# Tags
#पीपीएम न्यूज़ #मनोरंजन

‘मिशन रानीगंज’ हुई ऑनलाइन लीक, अक्षय कुमार को लगेगा का झटका

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) 6 अक्टूबर यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अक्षय कुमार के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के रिलीज हो जाने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है और अक्षय कुमार की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच अक्षय कुमार और फिल्म के मेकर्स के लिए बुरी खबर भी है। दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ ऑनलाइन लीक हो गई है। ऐसे में फिल्म के कलेक्शन पर फर्क पड़ने वाला है

अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ हुई लीक

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और रिलीज होते ऑनलाइन लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स सहित कई पाइरेटेड वेबसाइट पर लीक की गई है। यहां से लोग फ्री में एचडी प्रिंट में फिल्म को डाउनलोड कर रहे हैं। गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ से पहले ‘चंद्रमुखी 2’, ‘फुकरे 3’, ‘द वैक्सीन’ वॉर सहित कई फिल्म इन पाइरेटेड साइट पर लीक हो चुकी हैं। फिल्मों क पाइरेटेड साइट पर लीक होने से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ता है। ये पाइरेटेड साइट तमाम फिल्मों के कलेक्शन को चूना लगा चुकी हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend