राज्यपाल पहुंचे इन्फेंट्री रिसर्च सेंटर देखा संग्रहालय,इन्फेंट्री के इतिहास को देखा और समझा
पीपीएम ब्यूरो इंदौर।राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) के भ्रमण के दौरान इन्फेंट्री रिसर्च सेंटर और संग्रहालय का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने इन्फेंट्री संग्रहालय में सन 1757 से लेकर 2020 तक इन्फेंट्री कोर के इतिहास को देखा और समझा। इस संग्रहालय में इन्फेंट्री की शौर्य गाथा, सैनिकों की वीरता, बहादुरी और बलिदान […]