निमाड़ में दंगो की राजनीतिक तपन कर सकती हैं कांग्रेस का नुकसान,कसरावद सीट पर यादव परिवार के लिए बढ़ी चुनौती
डॉ सन्तोष पाटीदार इंदौर। खरगोन जिले की राजनीति में दबदबा रखने वाले कांग्रेस के अरुण यादव अपने इलाके में घिर गए है। उनके छोटे भाई और मौजूदा विधायक सचिन यादव को कसरावद सीट पर बीजेपी के आत्माराम पटेल से जूझना पड़ रहा है। पूर्व मंत्री रहे सचिन को पटेल से कड़ी चुनौती मिल रही है। […]